गाजीपुर। एक बार फिर अधिवक्ताओं ने आश्वासन पर विश्वास किया है। इस बार आश्वासन जनपद न्यायाधीश ने दिया है। उनके आश्वासन से अधिवक्ता यह मान लिए हैं कि 5 दिसंबर तक निबंधन कार्यालय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में आ जाएगा।
निबन्धन कार्यालय गाजीपुर दीवानी न्यायालय परिसर में सैकड़ों वर्षों से चल रहा था । जिसे निकाल कर कचहरी परिसर से दूर कर दिया गया है। जिसके लिए सिविल बार संघ गाजीपुर द्वारा आन्दोलन चलाया गया तो अधिवक्ता संघ व जिला प्रशासन के बीच एक समझौता 06 जुलाई को हुआ कि निबंन्धन कार्यालय को 06 अक्टूबर तक लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में ला दिया जायेगा ,लेकिन आज तक समय बीत जाने व बार-बार जिला प्रशासन को स्मरण कराते रहने के बावजूद भी लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र गाजीपुर में निबन्धन कार्यालय को नहीं लाया गया । इस आशय का पत्र दिया गया कि यदि 28 नवंबर को उक्त कार्यालय को नहीं लाया गया तो अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। पूर्व से तय व्यवस्था के अनुसार यह निर्णय लेना था कि अगली रणनीति क्या होगी । लेकिन जनपद न्यायाधीश से वार्तालाप के बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे है कि निबंन्धन कार्यालय 05 दिसंबर तक अवश्य लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में आ जायेगा यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सिविल बार संघ के लोग पुनः 06 दिसंबर को आम सभा की मीटिंग कर निर्णय लेंगे,तब तक हड़ताल स्थगित किया जाता है ।बैठक के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को अधिवक्ताओं ने सौंपा।पत्रक सौंपने में सिविल बार के अध्यक्ष सुधाकर राय, महासचिव रतन जी श्रीवास्तव, राम प्रताप यादव, आत्मा यादव,तारिक सिद्दीकी, चंद्र मोहन राय आदि थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …