गाजीपुर। सिविल बार संघ का वार्षिक चुनाव 20 दिसंबर को होगा। चुनाव कराने के लिए मुख्य सहित सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
अधिवक्ताओं की बैठक में तय किया गया की
सिविल बार संघ के वर्ष 2023-24 का वार्षिक चुनाव 20 दिसंबर 2023 को कराया जाएगा । चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ सिंहासन सिंह, अखिलेश राय और शशि ज्योति पांडे होंगे । चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद कचहरी परिसर में आचार संहिता लागू हो गई। अधिवक्ताओं द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले समय अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर बहुत दिनों तक हड़ताल किया जाता रहा लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच बैठक में तय हुआ कि 3 महीने के अंदर रजिस्ट्री ऑफिस लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में वापस आएगा। लेकिन अभी तक रजिस्ट्री ऑफिस के वापस नहीं आने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो है । निर्णय लिया गया कि रजिस्ट्री ऑफिस यदि 28 नवंबर तक लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में नहीं आता है तो 29 नवंबर से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अगली रणनीति पर विचार विमर्श कर आंदोलन का निर्णय लेंगे ।बैठक में राजेश सिंह, सुरेश सिंह, चंद्र बली राय, सिध्दनाथ राय, राजेंद्र नाथ,शिव प्रसाद यादव, आत्मा यादव, रामाश्रय सिंह, अशोक भारती, जयसूर्य भट्ट आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता सुधाकर राय तथा संचालन रतन जी श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …