खाद के लिए चेतावनी, मजदूरों के लिए प्रार्थना

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को दिन में जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे गरीब 41 मजदूरों के 9 दिन से फंसे होने के बाद उनके सकुशल सुरक्षित टनल से बाहर निकालने के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन पार्टी के सकलेनाबाद स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन समितियां को डी ए पी खाद की किल्लत के लिए चेताया है, और कहा है कि इस वक्त बुवाई का सीजन चल रहा है और किसान भाइयों तक डीएपी खाद नहीं पहुंच पा रही है, जिसकी किल्लत से हमारे जनपद के किसान भाई परेशान हैं। इसलिए जल्द से जल्द सहकारी समितियों पर “डीएपी खाद” पहुंचाने की व्यवस्था की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में डीएपी खाद की किल्लत के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर एआईसीसी रविकांत राय ने भी प्रार्थना सभा के बाद कहा कि उत्तरकाशी में आज 9 दिन से कामगार मजदूर फंसे हैं और सरकार अभी तक उन मजदूरों को निकाल नहीं सकी है, ये भाजपा सरकार का फेल्योर है, हम लोग सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द मजदूरों के प्रति गंभीरता से शीघ्रातिशीघ्र बचाव कार्य किया जाए क्योंकि 41 मजदूर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बुवाई का सीजन है और समितियों पर डीएपी की किल्लत चल रही है। उसकी पूर्ति जल्द कराई जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी अनशन करने पर विवश हो जाएगी।
प्रार्थना सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव डा.जनक कुशवाहा, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता ,सुमन चौबे ,चंद्रिका सिंह, सतीश उपाध्याय, संगीता राजभर, आलोक यादव ,अखिलेश यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, विद्याधर पांडे ,संजय गुप्ता, जेपी चौरसिया, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …