पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। सिविल बार संघ में विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर द्वारा विधायक निधि से दिये गये रूपये 10 लाख से निर्मित पुस्तकालय/वाचनालय का उद्घाटन शनिवार को हुआ। विधान परिषद सदस्य के निर्देशानुसार उनकी ओर से उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद सिविल बार संघ हाल में अध्यक्ष सुनील सिंह सदस्यों द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत भी किया गया। मुख्य रूप स्वागत एवं धन्यवाद भाषण धीरेन्द्र नाथ सिंह, राम पूजन सिंह, जयसूर्य भट्ट ने किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम जी शर्मा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय द्वारा विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर व सुनील सिंह सहित कार्य में सहयोग के लिए सभी का आभार ज्ञपित किया गया। सभा का संचालन संघ के महासचिव रतन जी श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …