105 वर्ष की आयु में निधन

सादात। बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मी एवं क्षेत्र के खुटहीं निवासी उदय नारायण पांडेय का 105 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन से गांव में शोक की लहर फैल गई। अपने पीछे दो पुत्र अरविन्द पाण्डेय, शशिबिंद उर्फ कल्लू पांडेय तथा चार पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके पुत्र कल्लू पांडेय ने बताया कि 105 वर्ष की अवस्था के अंतिम समय तक वह अपने से नित्य कर्म किया करते थे। उनके निधन पर शिवशंकर पांडेय, शिवपूजन पांडेय, विजय शंकर पांडेय, मुरलीधर पांडेय, दिनेश चौबे, पप्पू सिंह आदि ने शोक जताया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सैदपुर स्थित घाट पर किया जाएगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …