सादात। सैदपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को सीएचसी सैदपुर पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर चिकित्सकों ने शेष दोनों घायलों का उपचार किया। मृतक राजमिस्त्री था, जो अपने चचेरे राजमिस्त्री भाई के साथ काम पर जा रहा था। मृतक के भतीजा ने दूसरी बाइक के चालक के खिलाफ तहरीर देकर भीमापार पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया है।
भीमापार के रामचरनपुर खैरा निवासी मिंटू चौहान (20) पुत्र मन्ना व उसका चचेरा भाई सदानंद उर्फ सहादुर (35) पुत्र हरिराम राजमिस्त्री का काम करते थे। दोनों एक साथ बाइक से काम पर जा रहे थे। अभी वो जैनपुर गांव के पास ही पहुंचे थे तभी अपने गांव पहाई कनेरी से बाइक से सैदपुर आ रहे चंद्रशेखर (20) पुत्र सहेन्दर की बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे बैठे सदानंद की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक चला रहा मिंटू व दूसरी बाइक चला रहा चंद्रशेखर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल मौके पर भीड़ जुट गई। घायलों व मृतक को एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर शेष दोनों का इलाज किया गया। मृतक के परिजन भी रोते बिलखते सैदपुर सीएचसी पहुंचे। तीन भाइयों व दो बहनों में बीच के नम्बर का मृतक पत्नी सुषमा सहित एक पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गया है। सभी बच्चे अभी छोटे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। भीमापार चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया कि मृतक के भतीजा सचिन चौहान की तहरीर पर चंद्रशेखर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …