गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरी घाट गाजीपुर की आवश्यक बैठक में वार्षिक पूजनोत्सव की तैयारी की समीक्षा हुई । श्री चित्रगुप्त वंशीयसभा सभा द्वारा आयोजित परंपरागत वार्षिक सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजन, हवन एवं महा आरती समारोह का आयोजन “कार्तिक मास की यम द्वितीया तिथि” 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को सांयकाल 4 बजे से प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर, ददरीघाट गाजीपुर में परम पूज्य अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा के आशीर्वाद से किया जा रहा है। हवन उपरांत वार्षिक महा आरती सांयकाल 6 बजे से, तदुपरान्त प्रसाद वितरण एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा।जिसमें स्थानीय बच्चे और किशोर भी शामिल होंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली बार किरन झांकी जागरण ग्रुप अयोध्या, नितिन तिवारी म्यूजिकल ग्रुप सुल्तानपुर, मशहूर गायक राकेश शर्मा गाजीपुर एवं बीट ड्रीम डांस क्लासेज के कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले एक माह से ज्यादा समय से संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों की देखरेख में की जा रही है। वार्षिक पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रबुद्ध नागरिक गण सपरिवार शामिल हों और कार्यक्रम का आनंद उठावें। यह अपील संगठन के मंत्री अजय श्रीवास्तव ने की है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …