मिलेट्स महोत्सव का हुआ आयोजन

गाजीपुर । कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज के प्रांगण में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया सपना सिंह एवं संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा लहुरी ओमेन काशी कृषक उत्पादक संगठन, महर्षि कण्व ऋषि, शिवांश कृषि उत्पादक संगठन के मोटे अनाज से बने रेसिपी की प्रशंसा करते हुये अन्य कृषि उत्पादक संगठन द्वारा इस तरह के भोज्य पदार्थों को बाजार में उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि श्री अन्न के प्रति पुरूष किसानों के साथ-साथ महिला किसानों को भी जागरूक किया जाय । जिससे महिला किसान श्री अन्न से बनने वाले भोज्य पदार्थाें को निर्मित कर सके एवं महिला किसानो को कृषक उत्पादक संगठन में सहभागिता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी द्वारा मोटे अनाज उगाये जाने के बारे में किसानो को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं किसानो को जागरूक किया कि पराली कदापि न जलाये इसके जलने से
मिट्टी की उर्वर क्षमता कम होती है वायु मण्डल प्रदूषित होता है। कृषकों को डिकम्पोजर के प्रयोग करने की भी जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानो को दिया गया तथा पी०एम० किसान योजना को बताते हुये कहा कि किसानो को तीन कार्य ई०के०वाई०सी०, आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई० अति शीघ्र करवा लें ताकि आने वाली किस्त इनके खाते में आसानी से चली जाय। कार्यक्रम मे कृषि वैज्ञानिक डा० विनोद कुमार सिंह, डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा० जे०पी० सिंह ने किसानो का तकनीकी मार्ग दर्शन किया इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंन्धक यु०बी०आई०, अभिहित अधिकारी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे। जिनका स्टाल भी लगा था एवं किसानो को अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …