गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रायगंज मुहल्ले में स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर 15 नवम्बर को उर्दू बाजार से निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
इस दौरान महासभा के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह राठौर के आवास पर आयोजित बैठक में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी
कायस्थ बन्धुओं से इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि विरासत में मिले समाज के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि राजनीति में उपेक्षा की शिकार हमारे समाज का वजूद खतरे में है। हमें संगठित होकर पुनः अपने मुकाम को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समाज कभी इतिहास नहीं बनाता।संगठित समाज ही इतिहास बनाता है। उन्होंने कहा हमें उन समाज के लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है जो संगठित होकर सत्ता के शिखर पर हैं।
उन्होंने कायस्थ बन्धुओं को जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से आरंभ होकर नवाबगंज,चित्तनाथ, टाउन हाल,लाल दरवाजा,मिश्रबाजार, महुवा बाग होते हुए ददरीघाट स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर जाकर समाप्त होगी। हाथी घोड़े से सुसज्जित इस शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सजीव झांकी के साथ समाज के महापुरुष डॉ राजेन्द्र बाबू, डॉ सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, स्वामी विवेकानंद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ सम्पूर्णानंद, शहीद खुदीराम बोस,महादेवी वर्मा आदि की झांकियां भी शामिल रहेंगी।उन्होंने सभी कायस्थ बन्धुओं से बड़ी संख्या में पूरे परिवार के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी एकता और ताकत दिखाने का आह्वान किया।
इस सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर सिंह राठौर,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अरुण सहाय, अनूप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …