शिक्षक सभा के मंडल प्रभारी

सादात। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने सादात ब्लाक के हरतरा (झंगिया) निवासी संजय कुमार यादव पप्पू की समाजवादी शिक्षक सभा के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं लगन को देखते हुए प्रदेश सचिव के अतिरिक्त सपा शिक्षक सभा आजमगढ़ का मंडल प्रभारी मनोनीत करके अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। संजय यादव पप्पू ने इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए समस्या का समाधान होने तक संघर्ष करूंगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने समूची शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रखा है। शिक्षकों के हितों की अनदेखी करना भाजपा सरकार के लिए भारी पड़ेगा। वहीं क्षेत्र के सपाइयों और शुभेच्छुओं ने हर्ष जताते हुए कहा है कि प्रदेश सचिव के साथ मंडल प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपकर प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि शिक्षकों में उनकी गहरी पैठ है। उम्मीद है कि वह इस भरोसे पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव, सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव भानू, सपा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डा. विजय बहादुर यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, रविन्द्र यादव, सुनील यादव, राजू आदि ने उन्हें बधाई दी है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …