गाजीपुर। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘‘सब का साथ, सब का विकास‘‘ विषयक उत्तर प्रदेश सरकार की तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक क्षेत्रिय ग्राम्य विकास संस्थान(आर0टी0आई0) परिसर में लगायी गयी है । जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने फीता काटकर किया एवं प्रर्दशनी का अवलोकन किया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अमूल परिवर्तन हुआ है। उन सारे परिवर्तन को प्रदर्शनी के माध्यम से एक – एक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। निश्चित रूप से यह प्रदर्शनी जनपद के लोगों के लिए जनकल्याणकारी होगी । उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील किया कि इस प्रदर्शनी को देखें जिससे कि योजनाओं के बारे में जानकारी हो एवं अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू कि गयी योजनाओं का सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी है। इस प्रदर्शनी में उन सभी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है जो सरकार द्वारा चलाई गई हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि ये प्रदर्शनी आकर देखें ।उन्होंने ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आमजनमानस लोग उठा सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी में भ्रमण कर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, मुफ्त वैक्सीनेशन, मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि के चित्रों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी एन0आर0एल0एम0, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …