गाजीपुर ।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘मेरी माटी,मेरा देश‘‘(मिट्टी को नमन,वीरों का वंदन) जनपद के 16 विकास खण्डों एवं 08 नगरीय निकायों से संकलित अमृत कलश को जनपद से लखनऊ व दिल्ली जाने वाली 24 अमृत कलश के वाहक, कलशवीरों के साथ नोडल अधिकारी, चिकित्सक, पुलिस कर्मियों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘‘चंचल‘‘ के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने रैली को माला पहनाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर लंका मैदान से रवाना किया। रैली लंका मैदान से सैनिक चौराहा, प्रकाश नगर होते हुए महराजगंज नेशलन हाईवे पहुंची जहां आरक्षित बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका/नगर पंचायतों के प्रत्येक घरों से इकठ्ठा किये गये चावल के दाने व मिट्टी के कणों को 24 कलश में एकत्रित किये गये हैं जो आज इस जनपद का प्रतिनित्व करते हुए वाहक कलश वीरों द्वारा लंका मैदान से प्रस्थान कर लखनऊ तथा लखनऊ से फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। दिल्ली में पूरे देश के जनपदों से इकट्ठा किये गये कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण होगा जो इस बात का गर्व महसूस करायेगा कि देश की आजादी के लिए जो वीरता का कार्य हमारे पुरखों ने किया है जिसके बल बूते पर हमारा देश विश्व गुरू के स्थान पर पहुंचने के लिए सक्षम स्थान पर पहुंच चुका है। इस तरह के राष्ट्रीय प्रतीकों को देखने पर हमें गर्व की अनुभूति हो और हमारे देश का बच्चा बच्चा अपने देश के प्रति योगदान के लिए उत्साहित हो सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक जनपदवासियों द्वारा अर्पित की गई मिट्टी/अक्षत की सुगंध दिल्ली की अमृत वाटिका में कायम रहेगी।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …