गाजीपुर। दशहरा के दिन नव युवक संघ द्वारा नेहरू इंटर कालेज , रेवतीपुर के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल मैच के समापन के विशिष्ट अतिथि के रुप मे भाग लेने जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह तथा लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय के नेतृत्व में आलमपट्टी जमानियां मोड़ पर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सुनील सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर पहली बार जिला मुख्यालय के रास्ते रेवतीपुर जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जहां अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सुनिल सिंह का अंगवस्त्र से अभिनन्दन करते हुए अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मुहम्मदाबाद विधानसभा के नेता पीयूष राय, भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह,अभिनव सिंह छोटू,शिवम राय, निखिल राय, रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह, विनोद खरवार, अश्विनी कुमार राय, सुजीत राय आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में आलमपट्टी चौराहे के पास प्रधान पैलेस में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण स्वागत किया गया।इस अवसर पर राम अवतार सिंह यादव, चंद्र प्रकाश तिवारी, आशीष राय,अजय सर्राफ , प्रदीप कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …