अमित शाह का मनाया जन्मदिन

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 59 वां जन्मदिन रविवार को जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अमित शाह एक कुशल संगठनकर्ता एवं राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र रक्षा के अग्रणी प्रहरी है‌।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि अमित शाह का देश की एकता अखंडता के लिए समर्पित होकर राष्ट्र सेवा करते हुए,भारतीय जनता पार्टी को शीर्ष पर स्थापित करने में बहुत बड़ा योगदान है।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने अमित शाह के योग्यता प्रतिभा का वर्णन करते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में पूर्व की सरकारों के निष्क्रियता से फैले असंतोष एवं संकट को सफलता से निष्पादित करने में अमित शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गृहमंत्री अमित शाह के चित्र में माथे पर दही,रोली,अक्षत का तिलक लगाकर तथा अमित शाह जिन्दाबाद के नारे के साथ हर्ष उल्लास से मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल,राजन प्रजापति,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मयंक शर्मा,मनोज बिंद, गुलाम कादिर राईनी, अच्छेलाल गुप्ता, रासबिहारी राय,अभिनव सिंह छोटू ,प्रमोद राय, नंदू कुशवाहा,अविनाश सिंह, गुरजीत सिंह,हिमांशु सिंह, शिवम राय, विशाल चौरसिया, गौरव श्रीवास्तव हर्षित सिंह, सुनील गुप्ता, श्रीप्रकाश केशरी,मुरली कुशवाहा, रामजी बलवंत, विनोद गुप्ता,हर्ष कुशवाहा,सुधीर केशरी सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …