गाजीपुर।भाजपा मतदाता चेतना महाभियान की कार्यशाला सोमवार को सैदपुर नगर के द्वारिका पैलेस में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुई।
मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि एक राष्ट्रीय राजनैतिक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हमारे बूथों की मतदाता सूची सम्पूर्ण संतुलित हो और चुनाव आयोग द्वारा समय समय पर चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान में सहयोग कर सभी प्रयास करें कि ऐसे वयस्क जो 18 वर्ष से उपर आयु के हैं वह अवश्य मतदाता सूची में सूचिबद्ध हो। उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं को जागरूकता अभियान युवा मोर्चा कार्यकर्ता कैम्प लगाकर जागरूक करें।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने वृत्त लेते हुए कहा कि चुनाव में सकारात्मक परिणाम हेतु मतदाता सूची को संतुलित तथा सभी वयस्क मतदाताओं का नाम सूची में होना मजबूत लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यशाला की प्रस्तावना तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार समर्पित होकर सेवा कार्य करते हैं।
कार्यशाला का संचालन महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, भानुप्रताप सिंह, रामतेज पांडेय, बृजेन्द्र राय,प्रो शोभनाथ यादव, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, ओमप्रकाश राय, अवधेश राजभर,डा प्रदीप पाठक, रमेश सिंह पप्पू, बृजनंदन सिंह,डा मुराहू राजभर,सरोज मिश्रा, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता,राजेश राजभर, साधना राय, संकठा प्रसाद मिश्र,विश्व प्रकाश अकेला, गुलाम कादिर राइनी,आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …