गाजीपुर।क्षराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय विकास भवन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को प्रयागराज,आजमगढ़,वाराणसी का मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किया गया।अरविंद कुमार सिंह विगत वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के 2016 से अब तक 2023 तक अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 2020 से वर्ष सितंबर2023 तक क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत रहे, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गिरिजा शंकर तिवारी व महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा द्वारा श्री अरविंद कुमार सिंह के कर्मठता,व संघर्ष को देखते हुए,वाराणसी,सहित प्रयागराज,आजमगढ़, मंडली अध्यक्ष 13 अक्टूबर को मनोनीत किया गया।यह राज्य कर्मचारी परिषद के लिए हर्ष की बात है। अरविंद कुमार सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ,जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे, आलोक कुमार राय, सुभाष सिंह, देवेंद्र मोर्य, अभय सिंह, राम अवतार, हनुमान,कुंदन सिंहा, राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, गोविंद कुमार,विनोद पांडे, रामधनी, रमेश यादव, रविशंकर कुशवाहा, संजय यादव,संतोष कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …