गाजीपुर । शहर के नवाबगंज में स्थित राम लक्ष्मण जानकी ,राधा कृष्ण का 200 वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्वार शुरू हो चुका है।इस मंदिर की पुरानी कालकृति को संरक्षित करते हुए गर्भगृह को बचाते हुए ई. विनीत वर्मा के ड्राइंग एवं सर्वराहकार सुरेन्द्र नाथ वर्मा,विजय कुमार वर्मा के देखरेख में विगत 2माह से कार्य चल रहा है।इस मंदिर को पुराने जानने वाले बताते है की जनपद गाजीपुर के सबसे खूबसूरत और प्राचीन काल का यह मन्दिर आसपास के लोगों में बहुत प्रसिद्ध है।अब जब सभी को यह पता चल गया की इस मन्दिर का काया कल्प होने जा रहा है तो दूर दूर से लोग श्रमदान और सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं लोगो की आस्था और सहयोग को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह मन्दिर एक विशाल स्वरूप में बनकर तैयार होगा।
बताते चलें कि यह मंदिर काफी पुराना व पुरानी कलाकृतियों से भरपूर है। जिसको देखते हुए इसके पुराने स्वरूप को बचाकर नव निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मंदिर के ग्राउंड को पूरी तरह से मंदिर के स्वरूप को बचाते हुए जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
इस निर्माण मे विशेष योगदान भोला महाराज बूढ़े महादेव, बद्री महाराज,सुमित अग्रवाल,संतोष कुमार वर्मा,राजेंद्र केडिया,त्रिलोकी नाथ,राजेश कुमार गुप्ता,आकाश वर्मा,पिंटू वर्मा,राजेश सिंह,आकाशदीप,सोनू गुप्ता का है।यह सभी तन मन धन से लगे हैं।