संगठन की गतिशीलता के लिए बनाए पदाधिकारी

गाजीपुर। विश्वकर्मा समाज की आवश्यक बैठक श्यामा प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में मुहम्मदाबाद में हुई। बैठक में समाज के आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनैतिक उत्थान की बातें की गईं। संगठन की गतिशीलता हेतु तहसील मुहम्मदाबाद के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें गुड्डू शर्मा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर श्रीकांत शर्मा, अनिल शर्मा,अशोक शर्मा ,अनुप शर्मा महामंत्री रामबहादुर शर्मा मंत्री पद पर अवधेश शर्मा, रामदयाल शर्मा, रामनिवास विश्वकर्मा और पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा , मीडिया प्रभारी नीरज कुमार शर्मा को बनाया गया। जबकि कार्यकारणी सदस्य पद पर रामचंद्र विश्वकर्मा, रघुनाथ शर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, प्रभु विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा , सुरेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा ,पारस शर्मा,कलन्धर विश्वकर्मा ,श्याम जी शर्मा,विजय नरायन शर्मा तथा पप्पू शर्मा को चुना गया।
बैठक मे सभी चयनित पदाधिकारियों को विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष जनार्दन शर्मा द्वारा पद और निष्ठा की शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर रामावतार, दिलीप शर्मा, प्रहलाद शर्मा सहित मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
संचालन आलोक शर्मा ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …