सादात थाने को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

गाजीपुर। आईजीआरएस निस्तारण में गाजीपुर जनपद के सादात थाना को प्रदेश के रैंकिग में प्रथम स्थान मिला है। वाराणसी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसे लेकर एसपी ओमवीर सिंह ने सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी और उनकी टीम की प्रशंसा किया है।
इसके साथ ही थानाध्यक्ष दिलदारनगर सहित कुल 09 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें पी०एनओo-872670338 महेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, पी०एनओO-942020210 मुख्य आरक्षी निरंकार प्रसाद, थाना करीमुद्दीनपुर, पी० एनओO-980550928 उ0नि0 ओमकार तिवारी, थाना भॉवरकोल,-पी0एनओO-182303177 आरक्षी मनीष कुमार, थाना दिलदारनगर, पी०एनओ०-192303776 महिला आरक्षी ज्योति पाण्डेय, थाना भांवरकोल, पी०एनओ०-192303949 आरक्षी राम राज थाना करीमुद्दीनपुर, पी०एनओ० 112300069 मुख्य आरक्षी संजय पाण्डेय, थाना सादात, पी०एनओ०-202303419 आरक्षी अखिलेश कुमार, थाना नगसरहाल्ट तथा पी०एनओ0-192301956 आरक्षी निखिल कुमार सिंह, थाना नन्दगंज शामिल रहे, जिन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
उल्लेखनीय है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के जरिए लोग जनसुनवाई के संदर्भ में अपना प्रार्थना पत्र देते हैं, जिसका निस्तारण किया जाता है। इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के लिए शासन ने अंक भी तय किया है। ये अंक निस्तारण के आधार पर दिए जाते हैं। इसके तहत जनपद के सादात थाने को प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …