गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन के तैयारी को लेकर जिले के सभी 34 मंडलों की कार्यशाला मंगलवार अलग अलग स्थानों पर मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के मौजूद पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार के गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुसार समाज के गरीब और कमजोर लोगों के लिए चलाए गए कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
गाजीपुर सदर पश्चिमी मंडल की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई । मुख्य अतिथि जिला मंत्री सुरेश बिन्द ने बताया कि 2014 के बाद में विकास कार्यों का जो मापकता तय हुई है उससे देश की बुनियाद और समाज का हर वर्ग मजबूत हुआ है।
जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि देश का आज आर्थिक विकास दर लगातार बढ़ रहा है हर जाति वर्ग के लोगों का विकास और सामाजिक सम्मान समृद्ध हुआ है।
कार्यशाला में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज बिंद ने वृत्त निवेदन किया।
कार्यशाला की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं वंदेमातरम गायन से हुआ। संचालन मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा ने किया।
बैठक में कल्पना कुशवाहा, हर्षित सिंह, अरविंद सिंह, काशी चौहान, परवेज खान, बाबूलाल बिंद, राकेश पासवान,उदय प्रताप सिंह, संजय बिंद,गौरव श्रीवास्तव एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी केंद्र संयोजक प्रभारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …