गाजीपुर। छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर सिताबदियारा बलिया से बीएचयू तक की पदयात्रा पर नागेन्द्र सिंह झुन्नू के नेतृत्व में निकले पदयात्री छात्र नेता आदित्य योगी,सूरज गुप्ता,आदर्श मिश्रा, अमित यादव,मदनी नसीम, रोहित कुमार,शैलेश सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह पप्पू,नितेश सिंह,रंजन गुप्ता तथा विकास गुप्ता आदि छात्र नेताओं का समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्र नेताओं के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपना समर्थन पत्र देकर पदयात्रियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपका यह आंदोलन तानाशाह भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जब जब इस देश में छात्र नौजवानों ने अंगड़ाई ली है देश में सत्ता परिवर्तन हुआ है। आपका यह संघर्ष खाली नहीं जायेगा। उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा इस देश से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ लोकतंत्र की शिशु स्थल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ का चुनाव न होना अत्यन्त दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने छात्रसंघ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रसंघ का चुनाव होना जरूरी है । छात्रसंघ विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होने वाली अनियमितताओं को रोकने के साथ साथ छात्रों के हित की लड़ाई लड़ता है।छात्र नेता रहे डॉ समीर सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि इसी छात्रसंघ से निकले हुए लोगों ने जंगे आज़ादी की लड़ाई से लेकर आपात काल तक की लड़ाई का नेतृत्व किया । उन्होंने लोकबंधु राजनारायन चन्द्रशेखर,मधुलिमये मधु दंडवते , प्रभु नारायण, मुलायम सिंह यादव सरीखे नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि यह नेता छात्रसंघ की कोख से निकल कर सफर करते हुए राजनीति के शीर्ष शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आये दिन दूसरे राजनीतिक दलों की जब प्रदेश में सरकार बनती है छात्रसंघ पर ताला लगाने का काम होता है और जब समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनती है उसकी पहली कलम छात्रसंघ को बहाल करने के लिए चलती है।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …