गांधी प्रेम सियासी दिखावा

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर ध्वजारोहण , विचार गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और सार्वजनिक जीवन में सत्य, अहिंसा,ईमानदारी और नैतिकता का पालन करने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने गांधी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी और शास्त्री जी व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों में देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी।इन दोनों महापुरुषों ने अपना पूरा जीवन सरलता और सादगी से बिताया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व यह संदेश देते हैं कि शारीरिक कद काठी से ज्यादा मानसिक और नैतिक इच्छा शक्ति ज्यादा प्रभावी होती है।
अहिंसा के रास्ते रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाना वह भी बड़ी ताकतों के विरुद्ध यह गांधी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हुआ। इन्हीं सबके चलते गांधी राष्ट्रपिता, महात्मा और बापू बने। विदेशी आक्रमकता के खतरे के दृष्टिगत “जय जवान जय किसान” का शास्त्री जी ने दूरदर्शी नारा देकर जन मानस को प्रोत्साहित किया था।
उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन के कई पहलूओं का उल्लेख करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति से नैतिकता के साथ अपने को सबल बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने भाजपा के गांधी प्रेम को झूठा और दिखावा बताते हुए कहा कि आजादी के बाद गांधी की विचारधारा को फ़ैलाने के दृष्टिकोण से बनायी गयी सर्व सेवा संघ के भवन को गिराने वाले लोगों का गांधी प्रेम मात्र सियासी दिखावा‌ है। उन्होंने कहा इस देश में गांधी की विचारधारा को जिंदा रखने की जरूरत है। गांधी के वसूलों पर ही चलकर देश आगे बढ़ेगा और इस देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, आमिर अली, रविन्द्र प्रताप यादव,अमित ठाकुर,सदानंद यादव,डॉ समीर सिंह,दिनेश यादव, तहसीन अहमद, बांबी चौधरी,नरसिंह यादव,विभा पाल, जुम्मन खां,कंचन रावत, रीना यादव, राधेश्याम उपेन्द्र यादव,यादव,विन्ध्याचल यादव, राजदीप रावत, डॉ अजय कुमार भारती,अनुराग यादव, संतोष यादव, रोहित कुमार,लड्डन खां, हरवंश यादव आदि उपस्थित थे।संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …