गांधी जयंती पर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

सादात। शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सादात ब्लाक के 17 हेल्थ वेलनेस सेंटर और समस्त ग्राम पंचायतों में सोमवार को आयुष्मान सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य और ग्राम पंचायत से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सादात ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़वल और बड़ागांव में हुई आयुष्मान सभा में उपस्थित जनसमुदाय को पीएचसी मिर्जापुर/सादात ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह ने शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने टीबी, एनीमिया, टीकाकरण अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मिर्जापुर के कंचनपुर स्थित पंचायत भवन पर उपस्थित लोगों को ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी (बीपीएम) सोनल श्रीवास्तव ने टीबी मुक्त अभियान, टीकाकरण, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधा एवं इलाज आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हरिद्वार, इंद्रा तिवारी, आशा, सोन चिरई, किरण, प्रीति पांडेय, मंजू मौर्या, देवमुनी सिंह, सुशीला, सुनीता के साथ ही आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम एवं पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …