गाजीपुर। रायफल क्लब सभागार कक्ष में कौशल राज शर्मा मण्डलायुक्त, वाराणसी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भव्यता पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने जनपद में अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों/सफाई मित्रों को अंगवत्रम् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने 02 अक्टूबर गांधी जयंत्री के अवसर पर काशी से लहुरी काशी में उपस्थित होकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रायफल क्लब सभागार में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने इन दो महापुरूषों की चित्रों पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात इनके जीवन चरित्र के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी। गायक राकेश कुमार ने गीत के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जहां गांधी जी ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से सौम्यता एवं शालीनता के पथ पर चलते रहने की राह मिली। मण्डलायुक्त ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता एक निरन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है। हमें अपने घर, परिसर, पास-पड़ोस, कार्यालय, सड़कों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हमसब की महात्मा गॉधी जी के विचारों एवं प्रधानमंत्री की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है। उन्होने नगर वासियों से सप्ताह में केवल 02 घण्टे का समय निकाल कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने ,अपने-अपने घरों के साथ ही पास-पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि इन दोे महान विभूतियों ने जिस प्रकार अपने जीवन को जीया है उनके आदर्शाें को आज हम अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कार्य करें तो यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वच्छता का अत्यन्त महत्व है, स्वच्छ रहना मूल भूत जरूरत है, जो हमारे व्यक्तित्व में निखार लाती है। स्वच्छता, सत्य, अहिंसा हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकते है इस लिए हमे दृढप्रतिज्ञ होकर इन महान व्यक्तित्व के बताये राह पर चलने की आवश्यकता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने इन दो महान विभूतियों के जीवन पर संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि इनके विचार आज भी प्रासंगिक है। इन्होने हमें यह सिखाया कि अपने अन्दर व्याप्त बुराइयों पर दृढइच्छा शक्ति से ही नियंत्रण किया जा सकता है इसलिए महात्मा गाधी के अहिंसा के सिद्धान्त को पूरी दुनिया ने सलाम किया एवं उन्होने अहिंसा के दम पर ही अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यही कारण है कि आज हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आज अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा आज ही के दिन दो महान विभूतियों ने जन्म लिया जिन्होने देश के आजादी के लिए अपना सर्वस्व जीवन बलिदान कर दिया। हमें उनके बताये हुए रास्तों पर चलकर देश को आगे बढाना है । आज इस विशिष्ट दिन पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि ‘‘हम अपने अन्दर की बुराई को त्यागें और जीवन में सकारात्मकता को अपनायें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को अंगवत्रम् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में मण्डलायुक्त ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आभार मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम से पूर्व मण्डलायुक्त ने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य का जायजा लिया एवं शहर में साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। सर्वप्रथम उन्होने रवीन्द्र नाथ टैगोर पार्क गोराबाजार पहुंचकर वहां वृक्षारोपण किया तत्पश्चात वे विशेश्वरगंज चौराहा पर पहुंचकर वहां हुए स्वच्छता कार्य को देखा इसके बार उन्होने लार्ड कार्नवालिस के मकबरा का अवलोकन किये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी , सफाई कमचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …