गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने राष्ट्पिता महात्मा गांधी के 154 वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 119 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग नगर के आमघाट स्थित पार्क में स्थापित महात्मा गांधी के प्रतिमा तथा शास्त्री नगर चौक पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने इन दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हमारे देश के दो ऐसे महापुरुषों की जन्म जयंती है जिनके सिद्धांत,विचार देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत एवं जनकल्याण,सुरक्षा,समृद्धि के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हम सभी इन महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक एक कर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके सम्मान में नारे लगाए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, सुरेश बिंद,मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,साधना राय,नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता,रासबिहारी राय,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला,अजय राय “दारा”,किरन सिंह, मंयक जायसवाल, अविनाश सिंह,सोमेश मोहन राय, अर्जुन सेठ,नन्दू कुशवाहा, विशाल चौरसिया,निखिल राय,शनि चौरसिया,अजय कुशवाहा,गर्वजीत सिंह, हर्षित सिंह,रामेश्वर तिवारी,शिवम त्रिपाठी,शुभम विश्वकर्मा,मनीष वर्मा,गौरव श्रीवास्तव,सुर्य प्रकाश यादव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …