आशिक डोम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
गाजीपुर। महात्मा गांधी की आत्मा तो वहीं बसती है जहां समाज के सबसे कमजोर और उपेक्षित तबके के लोग रहते हैं। यह स्थान है श्मशान। लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर राष्ट्रीय पर्वों के मुख्य अतिथि और कर्ताधर्ता यही होते हैं। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सोमवार को ध्वज पूजन सभूति डोम ने किया तो झंडोत्तोलन डोमराजा आशिक ने। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, मां गंगा के जयकारे लगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में साधू रामप्रवेश और विरजू दास ने देशभक्ति के गीत और भजन गाए। पूर्व ग्राम प्रधान डा.अविनाश प्रधान ने स्वच्छता,सेवा और नशाखोरी से दूर रहने का संदेश दिया तथा कहा कि यही राष्ट्र सेवा और शहीदों को श्रध्दांजलि होगी। इस मौके पर अरविंद प्रधान, सुनील प्रधान, मुन्ना यादव पहलवान, मोहन लाल पांडेय, धीरज यादव, अरविंद यादव, रणजीत यादव, संतोष प्रधान, रमेश राजभर, सियाराम शर्मा, पौवा डोम, ओमप्रकाश राजभर, सतीश दास, दिनेश डोम, जितेंद्र डोम, अन्ना डोम, दीपक डोम, बबलू डोम, मुन्ना डोम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान सुनीता गिरि के द्वारा भेजे गए मिष्ठान वितरण से हुआ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …