डा.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस पखवाड़ा अंतर्गत शुक्रवार को जखनियां विधानसभा के मनिहारी, सुरहुरपुर,बरहट और सराय गोकुल के दलित बस्तियों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जनसंपर्क करते हुए बस्ती में स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज के सबसे कमजोर गरीब एवं असहाय निर्बल लोगों के सम्मान जनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच एवं सपना समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण एवं उनके भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो, इस सोच और सपने को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने साकार किया है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री पंकज सिन्हा, प्रदीप सिंह एवं चंद्रकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।
सैदपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनकर एवं जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में करंडा के धरम्मरपुर, सैदपुर नगर पंचायत के तरवनिया, शेखपुर और हमीद नगर के अनुसूचित जाति बस्तियों मे जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से अवगत कराया तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता एवं माल्यार्पण किया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर,पुर्नवासी राम एवं राजकमल आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …