गाजीपुर । आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना कार्ड खुद या किसी भी अन्य व्यक्ति के सहयोग से बना सकेंगे। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। शासन की तरफ से 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा गया है। जिसमें जनपद के 611136 नए सदस्य इस योजना से लाभान्वित होंगे। 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिक भी इस योजना से लाभान्वित होंगे। लाभार्थी अब स्वयं पोर्टल http://beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इतना ही नहीं लाभार्थियों द्वारा स्वयं से कार्ड बनाने पर शासन की तरफ से लाभार्थियों को ₹5 के प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …