जांच के लिए 45 नमूने

गाजीपुर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया है कि सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से तहसील जखनियां गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 45 नमूने जॉच में लिये गये जिसमें बुजुर्गा बाजार से एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से 30 नमूनें जॉच किये गये। जिनमें से मिल्क केक का 01, छेना की मिठाई के 02 नमूने एवं बर्फी का 01 नमूना बाह्य पदार्थ युक्त पाये गये। काली मिर्च का 01 नमूने में सिन्थेटिक कलर पाया गया। हंसराजपुर बाजार से एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से 15 नमूनें जॉच किये गये, जॉच किये गये नमूने मानक के अनुरूप पाये गये। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस के व्यक्तियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। एफ0एस0डब्ल्यू वैन का संचालन  मो0 हनीफ लैब टेक्नीशियन एवं श्री गुलाब चन्द गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। शिव कुमार पटेल बहुउद्देशीय कार्मिक द्वारा टीम का सहयोग किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …