गाजीपुर। अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन मिला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा कांग्रेस के लीगल सेल एवं कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घोर भर्त्सना करते हुए , उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़े रहने का निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार अंग्रेजों से भी खराब व्यवहार देश के जनता से कर रही है, और अब तो न्याय की लड़ाई लड़ने वाले एडवोकेट बंधु भी उससे अछूते नहीं रह गए हैं । हम महामहिम राज्यपाल से निवेदन करते हैं कि एडवोकेट बंधु के उपर हुए लाठी चार्ज की घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को तुरंत बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और आगे भविष्य में इस प्रकार की कोई ग़लती न हो इसकी भी गारंटी हो । इसमें प्रमुख रूप से सिविल बार गाजीपुर को समर्थन देने वाले में विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे एडवोकेट, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, जनक कुशवाहा, चंद्रिका सिंह , आदिल अख्तर, शबीहूल हसन , रहीम खान, ज्ञान प्रकाश सिंह ,एडवोकेट हामिद अली, एडवोकेट शंभू कुशवाहा , विभूति राम , संजय सिंह , झुना शर्मा ,राबिया खातून, आलोक यादव, राजेश उपाध्याय ,महबूब निशा , सुमन चौबे ,रंभा राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …