गंदगी देख बिफरीं,सचिव का रोका वेतन

फोटो-1
गाजीपुर। सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बृहद गोवंश आश्रय स्थल परजीपाह कासिमाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल के परिसर में गोबर एवं कीचड़ की गंदगी, पानी की नाद काफी गंदगी पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संचालक को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया । मेन गेट को तत्काल ठीक करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था करें जिससे संरक्षित गोवंश बाहर न निकल पाये। सोलर पम्प व बिजली की समस्या के समाधान हेतु खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को निर्देश दिया गया।उन्होने भूसा, पशुआहार का सत्यापन एवं गोशाला का नियमित विडियों कॉल के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कासिमाबाद एवं पशु चिकित्साधिकारी कासिमाबाद द्वारा सत्यापन किया जाय। कम्पोस्ट पीट का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कर उसको संचालित कर गोबर को कम्पोस्ट पीट में ही डाला गया।
उन्होने संचालक को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों हरा चारा उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। जिससे गोवंशों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने चारा मशीन कक्ष में लगे कीचड़ की सफाई कराने का निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गो-आश्रय स्थल का नियमित सत्यापन नहीं करने पर वेतन बाधित करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया है कि जबतक साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था संचालक द्वारा पूर्ण नहीं की जाती है तो भरण-पोषण की धनराशि हस्तान्तरित न की जाए।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …