सेवा और दुकानदारी हैं दोनों तरह की राजनीति करने वाले

बाराचवर। देश मे दो तरह के लोग राजनीति करते हैं जिसमें एक तरह के लोग समाज सेवा करते है तो दूसरी तरह के लोग राजनीति के नाम पर दुकानदारी करते हैं। वे लोग जो दुकानदारी करते हैं वह नहीं चाहते थे कि स्व. रामनाथ यादव जी के मूर्ति का अनावरण हो सके। यह बात जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को बाराचवर के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रामनाथ यादव के आदम कद प्रतिमा का अनावरण अमरनाथ पूर्वांचल इंटर कालेज सहजतपुर बाराचवर के प्रांगण में किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने गुरु को प्रणाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं नीरज शेखर को जिन्होंने प्रतिमा अनावरण का यह अवसर प्रदान कराया।
मनोज सिन्हा ने कहा कि रामनाथ जी अंग्रेजी के एक अच्छे अध्यापक थे उन दिनों जनपद में बहुत ही कम लोग उनके जैसे थे और वह गिरोह से अलग हटकर राजनीति करते थे। राजनीति में परेशानियां आती हैं और जो घबरा गया वह टूट गया। उन्होंने कहा कि राजनीति में गिरावट आई है लोहिया जी के नाम से राजनीति तो लोग करना चाहते हैं लेकिन उनके आचरण और आदर्श नहीं अपनाना चाहते। ऐसे लोग देश और समाज को धोखा देते हैं । भारत से पीछे बहुत देश आज़ाद हुए लेकिन आज हमसे बहुत आगे हैं लेकिन आज विदेशों में भारतीय पासपोर्ट की बहुत कद्र है। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बनने जा रहा है और विश्व में मजबूती से स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहलाने का स्थान और सम्मान दिलाना है । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों, आविष्कारों,अध्यापकों,सामानो के निर्माण आदि से पूर्व में राष्ट्र को जो गौरव प्राप्त था वह सोने की चिड़िया होने का था । उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री का आभारी होगा प्रधानमंत्री के नई शिक्षा नीति के लिए जो भारत को पहले की स्थिति में पहुंचा सकता है। जिससे भारत अपने पूर्व के गौरव को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जी 20 सम्मेलन में दुनिया का भविष्य तय होगा, गर्व की बात है कि आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है । कहा कि किसी का किसी भी राजनीतिक दल से वास्ता हो सकता है,लेकिन भारत का विकास और सम्मान बढे़ यह उसके राजनीति का ध्येय होना चाहिए।राजनीति का व्यापार करने वालों को जनता जवाब दे, हमारी जिम्मेदारी है, कि हम कैसी व्यवस्था चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है आपको बचन देकर जा रहा हूं जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ पूरी तरह से एकजुट करके भारत को मजबूत करके रहूंगा और आपके सपनों को पूरा करुंगा।
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि स्व. रामनाथ जी के 13 वर्ष पूर्व हुए निधन पर 10 वर्ष से ज्यादा इस मूर्ति को बने हो गया। मेरे लिए आज विशेष प्रसन्नता का दिन है, आभार प्रकट करना चाहूंगा मैं मनोज सिन्हा जी का जिन्होंने अपना समय दिया।विगत दस वर्षों में बहुत प्रयास किया गया था इस मूर्ति के अनावरण का लेकिन संभव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अनुरोध किया गया था आज के इस मौके पर सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यकर्ता तो दिख रहे लेकिन नेता नदारद हैं। उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा जी जैसे लोगों से राजनीति का स्तर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर बाराचवर के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व रामनाथ यादव के आदमकद प्रतिमा का अनावरण पूजा और मंत्र उच्चारण से हुआ। अतिथियों का सम्मान स्व. रामनाथ यादव के दोनों पुत्रों ने स्मृति चिन्ह और शाल भेंटकर किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण किया ‌।
अध्यक्षता पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह एवं संचालन डा. सानन्द सिंह ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व मंत्री विजय मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, विजय शंकर राय, सुनील सिंह,प्रो शोभनाथ यादव,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, राजेश राजभर, शिवशंकर गुप्ता , बासुदेव पांडेय, धनेश्वर बिंद सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …