गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश की मऊ जनपद की घोसी विधानसभा उपचुनाव के शुक्रवार को हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत सुनिश्चित होते देख कांग्रेस खेमे में खुशी छा गई। स्थानीय कचहरी परिसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत बताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर घोसी की जनता ने I.N.D.I.A. गठबंधन के समर्थित सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारी वोटों से जीताने का काम किया है। वहां की जनता ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है, जिसके लिए वहां की जनता बधाई की पात्र है, अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया था और भारतीय जनता पार्टी के घमंडिया गठबंधन के खिलाफ इंडिया गठबंधन की यह जीत आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ कर देगी। इस चुनाव ने 2024 लोकसभा चुनाव की भी दिशा और दशा तय कर दी है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ,बटुक नारायण मिश्र, चंद्रिका सिंह, मंसूर ज़ैदी ,दिव्यांशु पांडे ,सुधांशु त्रिवेदी, शबीहूल हसन ,हामिद अली एडवोकेट,राम नगीना पांडे, डॉक्टर सुमेर कुशवाहा, आलोक यादव ,लाल मोहम्मद, राशिद भाई ,रईस अहमद ,रतन तिवारी ,राजेंद्र कुशवाहा एडवोकेट, राजेश उपाध्याय, झुन्नाशर्मा , ओजस साहू ,अंकित यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …