बाल विकास में बड़ा उलटफेर

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर जनपद में बाल विकास विभाग की योजना का सुचारू रूप से संचालन तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पोषण अभियान सहित सम्पय अभियान में कुपोषित बच्चों के प्रबन्धन, आँगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित प्रभारियों की जनहित में स्थान्नातरित कर दिया गया है। स्थान्नातरित विकास खण्डों एवं परियोजना में तत्काल प्रभाव से योगदान करते का निर्देश दिया गया है। स्थान्नातरित बाल विकास परियोजन के अधिकारी की मूल तैनाती से विकास खण्ड एवं परियोजना में तत्काल प्रभाव पर पद ग्रहण करने हेतु अरूण कुमार दुबे को रेवतीपुर तथा अतिरिक्त प्रभार भदौरा, एजाज अहमद को बाराचवर एवं अतिरिक्त प्रभार भांवरकोल, प्रशान्त सिंह को मरदह अतिरिक्त प्रभार  मुहम्मदाबाद, धनेश्वर राम को सादात अतिरिक्त प्रभार जखनियॉ,राजेश कुमार को बिरनो अतिरिक्त प्रभार मनिहारी, सोनम सिंह को देवकली अतिरिक्त प्रभार करण्डा, अखिलेश चौहान को सदर अतिरिक्त प्रभार कासिमाबाद दिया गया है।
उन्होेने बताया कि जनपद में वरिष्ठ मुख्य सेविका/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी तैनाती की गई है। जिसमें सायरा परवीन को मुहम्मदाबाद से शहरीय परियोजना में, अंजू सिंह को सदर से भॉवरकोल में तथा रीता सिंह को करण्डा से जमानियॉ भेजा गया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …