गाजीपुर । मां कष्टहरनी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के प्रोपराइटर पंकज राय के फार्म हाउस ग्राम करीमुद्दीनपुर में किसान मेला आयोजित किया गया। जिसमें मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर ब्लॉक बाराचावर की समितियों के लगभग 300 कृषकों द्वारा भाग लिया गया। बी पैक्स सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत 132 नए सदस्य बनाए गए जिनसे अंकन 29172 रुपए अंश राशि जमा कराई गई । मंत्री जी द्वारा विनय राय, पंकज राय, निवास राय, शैलेंद्र कुमार राय आदि सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक , परमेश्वर झा अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रभारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध, राधेश्याम सिंह अपर जिला सहकारी अधिकारी, कन्हैया लाल मौर्य सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ब्लॉक वाराचावार, दिग्विजय सिंह शाखा प्रबंधक, शरद द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। पंकज राय की नर्सरी से मान्य कृषि मंत्री द्वारा किसानों को निशुल्क पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …