की बैठक,हड़ताल, जुलूस निकाल सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। सिविल बार संघ किया आपात बैठक संघ हाल में किया गया । जिसमें कहा गया कि हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया जो अमानवीय एवं अलोकतांत्रिक कार्य है । उसपर भी समय रहते विचार नहीं किया गया है जो बड़ा अन्याय है बल्कि मामले को शॉत करने के लिए जो कमेठी बनाई गयी है वह भी एक पक्षीय है । इसलिए मामले की गम्भीरता को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना आवश्यक और जो मागें हापुड़ के अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही है उसके समर्थन में हम सभी सिविल बार संघ के अधिवक्ता भी आन्दोलनरत हैं। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए यह पत्रक जिलाधिकारी को जुलूस निकालकर सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।

    पत्रक देने में सिविल बार के अध्यक्ष सुधाकर राय, महासचिव रतन जी श्रीवास्तव,अशोक कुमार भारती, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश राय,लियाकत अली,  राम प्रताप यादव, बृजेश राय, विजय शंकर पाण्डेय, चन्द्रमोहन सिंह, अयाज अहमद,मारूती कुमार राय, रजनी कान्त त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय, समता बिन्द, मो0 आकिब,श्याम जी थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …