गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी.सी.सी) / जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी) की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमे जिले के सभी बैंक समन्वयक, अग्रणी जिला प्रबंधक ,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में जून 2023 तक की प्रगति की समीक्षा की गयी । जिसमें वित्तीय समावेशन, जिले का ऋण जमानुपात एवं जिले में संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओं जैसे पी एम एफ एम ई, ए आई एफ, किसान क्रेडिट कार्ड ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पी एम स्वनिधि ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,एक जनपद एक उत्पाद, प्रधान मंत्री जन धन योजना एवं अन्य योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि सभी शासकीय योजनाओं की लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करें एवं ऋण वितरण पर जोर दें, ताकि जिले का ऋण जमानुपात में बढ़ोतरी हो सके। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा सदन को एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड तथा विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी। अग्रणी जिला प्रबंधक ने वित्तीय समावेशन एवम् सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत शत-प्रतिशत प्रगति करते हुए, लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आग्रह किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डी डी एम नाबार्ड, परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं बैंकर्स एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …