गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सड़क निर्माण से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मे नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण, ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0/राज्य राजमार्गों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण की समीक्षा की। उन्होने लोक निर्माण विभाग/ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(लोक निर्माण विभाग), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग), सांसद क्षेत्रीय विकास निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना, जिला पंचायत विभाग द्वारा पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाईड), पन्द्रहवां वित्त आयोग (अनटाईड), पंचम राज्य वित्त आयोग, नियोजन विभाग द्वारा पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश), पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने निर्माण कार्याें में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश देते हुए निर्माणाधीन/पूर्ण किये गये कार्याें का समिति बनाकर जॉच कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …