अजय राय के शपथग्रहण में शामिल होंगे गाजीपुर के कांग्रेसी

गाजीपुर। 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भव्य पदग्रहण समारोह लखनऊ में होगा। इस कार्यक्रम के बाबत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और प्रयागराज के प्रभारी राघवेंद्र सिंह जी बलिया से चलकर गाजीपुर आए और शहर कैंप कार्यालय, सकलेनाबाद में एक आवश्यक बैठक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस अवसर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को पूर्व विधायक व मंत्री अजय राय जैसे जुझारु और कर्मठ राजनीतिज्ञ को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद दिया और कहा कि आगामी 24 अगस्त को लखनऊ में अजय राय जी जो पिंडरा वाराणसी से पांच बार के विधायक रहे और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भी रहे हैं, चूंकि गाजीपुर उनका गृह जनपद है इसलिए यहां के लोगों और कमेटी का उक्त अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और गाजीपुर से 24 अगस्त को नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पदग्रहण समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के चलने की बात कही और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने निजी साधनों ,बस एवं ट्रेन से लखनऊ जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि अजय राय जी पिंडरा वाराणसी से पांच बार विधायक और सरकार में मंत्री का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। ऐसे में उनके प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व दिए जाने से आम कार्यकर्ता उत्साहित हैं उनके पद ग्रहण समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग लखनऊ अपने निजी साधन , ट्रेन एवं बस से जाएंगे।
इस अवसर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , एआईसीसी सदस्य रविकांत राय , शैलेश सिंह,पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, मुसाफिर बिन्द, आलोक यादव अवधेश भारती हामिद अली राजेश शर्मा मनोज फौजी राजेश विश्वकर्मा, अक्षयबर विंद आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …