अब आर्थिक आजादी दिलाने का समय

गाजीपुर। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच आफिस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीनियर डीविजनल मैनेजर अब्दुल हलीम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।ददरीघाट के सिध्दार्थ टावर स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राजनीति स्वतंत्रता तो मिल गई है और देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अब जरूरत आजादी के साथ अपने से जुड़े लोगों और नागरिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की है।इसमें हमारी संस्था को अहम योगदान देना है।अभी हम जो कर रहे हैं वह पर्याप्त नहीं है।इसके विस्तार की जरूरत है और वह भी तेज गति से। तभी हम लोगों की आर्थिक जरुरतों को पूरा करते हुए उन्हें आर्थिक आजादी दिला सकते हैं।
इस मौके पर सैदपुर के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार उपाध्याय, कौशलेंद्र मिश्र,नजम आमिर, पंकज राय, अभिषेक दूबे, अश्विनी श्रीवास्तव, राजकुमार कुशवाहा, संजीव चौहान, मनोज यादव, अखिलेश राय, नेहा सिंह, सुहैल अहमद, आशुतोष राय, धर्मेंद्र प्रजापति, विकास सिंह, वरुण सिंह, हरीश आदि मौजूद रहे।अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …