गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आमघाट स्थित रमन जी श्रीवास्तव के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सिविल बार संघ के महासचिव रतन जी श्रीवास्तव का जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और जिला महामंत्री अरूण सहाय ने माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम् तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस समारोह के मुख्य अतिथि पेंशनर कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष एवं महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने रतन जी को बधाई देते हुए कहा कि सिविल बार संघ में इनके निर्वाचित होने से समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कायस्थ महासभा अपने समाज की उभरती प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करने एवं उनका उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से उनका सम्मान करती रही है और हमेशा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कायस्थ महासभा आज सम्पर्क, संवाद, सम्मान और संघर्ष के मूलमंत्र पर चल रही है ।आज उसी मूलमंत्र के तहत यह सम्मान समारोह आयोजित है।उन्होंने अपने समाज के लोगों से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथों में हैं बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई और देश को पुनर्गठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कायस्थ समाज आज राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते हाशिए पर हैं । देश की सबसे शान्तिप्रिय और राष्ट्रभक्त समाज को राजनीतिक दल पीछे ढकेलने की साज़िश कर रहे हैं । अब हमें इस साज़िश का पर्दाफाश कर अपनी ताकत के बल पर सियासी दुनिया में जगह बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी गिनती करानी ही होगी, घर में बैठे कुछ मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि हमारी खामोशी ही हमारी सबसे बड़ा कमजोरी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत हासिल करनी है तो इसके लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है । उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समाज इतिहास नहीं बनाता इतिहास बनाने के लिए जरूरत है संगठित होने की । उन्होंने कहा कि आज जरूरत है एकजुट होकर एकता और ताकत दिखाने की ।
अपने स्वागत से अभिभूत सिविल बार संघ के महासचिव रतन जी श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज जरूरत है सभी को एक मंच पर आकर समाज को संगठित और मजबूत करने की । उन्होंने कहा हम लगातार राजनीति के क्षेत्र में पिछड़ते जा रहे हैं। सियासी गलियारों में हमारी पकड़ लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हमें अपने महापुरुषों के बतायें रास्ते पर चलकर अपना खोया हुआ सियासी मुकाम हासिल करना होगा।
इस समारोह में मुख्य रूप से सिविल बार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत लाल श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव,अरविंद कुमार श्रीवास्तव,अमर श्रीवास्तव,अमरनाथ श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, रमन जी श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,संदीप कुमार वर्मा,गौरव श्रीवास्तव,कमल प्रकाश श्रीवास्तव,ए.के.सिन्हा आदि उपस्थित थे । इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया । बैठक के अंत में इस कार्यक्रम के आयोजक विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।