सजल नयनों से बाहें पसार मिले भाई

सादात। आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में नगर में चल रही रामलीला के दौरान बुधवार की रात भरत-मिलाप का मंचन हुआ। दर्शकों ने सजल नयनों से राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों का मिलन देखा। उपस्थित लोग भाव विह्वल हो उठे। भक्ति-भाव से ओतप्रोत लोग जय श्रीराम का जयघोष करते रहे।
लीला का आरंभ लंका विजय के पश्चात विभीषण के रथ पर सवार होकर राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान अयोध्या पहुंचते हैं। राम के अयोध्या आने की सूचना मिलते ही भरत-शत्रुघ्न साष्टांग लेटकर भगवान राम की प्रतीक्षा करते हैं। श्रीराम-लक्ष्मण सजल नयनों से बाहें पसार कर दौड़ पड़ते हैं। भरत-शत्रुघ्न को जब उन्होंने उठाकर गले लगाया तो लोग भाव विह्वल हो उठे। इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक विवेक जायसवाल, काशीनाथ कुशवाहा, अध्यक्ष अनिल शर्मा, श्रवण कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, गोलू विश्वकर्मा, सुब्बा प्रजापति, रोशन प्रजापति, लौटू, मुकेश, आफताब अली, अमन कुशवाहा, उत्तम सिंह, संदीप सिंह डब्लू, चांद अली आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

कार्य की लगातार समीक्षा करें

गाजीपुर । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा …