स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता का आगाज

सादात। बापू महाविद्यालय सादात में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुक्रवार को वृहद स्तर पर आगाज हुआ। “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम वाले इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त फौजी विजेन्द्र प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं स्वच्छ रहे और दूसरों को भी स्वच्छ रहने का संदेश दे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजेन्द्र भारद्वाज ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कालेज के एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर एवं कक्षों की साफ सफाई किया। कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक के टुकड़ों को एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया। गांधी जयंती अर्थात 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान की शुरुआत औपचारिक स्वच्छता से हुई। इसका उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस दौरान प्राचार्य/कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिवेणी सिंह, डा. संतोष सिंह, डा. विनोद सिंह, दुर्गा प्रसाद, अरविंद राम, संतोष पाण्डेय, पूनम यादव, उमेश सिंह और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …