विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति

गाज़ीपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गंभीर हो गई है, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय, रजदेपुर में आहूत की गई। जिसमें यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और गाजीपुर के प्रभारी फसाहत हुसैन बाबू मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि सभी विधान सभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी प्रभारियों को कार्य दायित्व सौंपा गया है। जो बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन “बाबू” ने जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए तारीफ की और कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गाजीपुर की सभी सातों विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जन जन तक जाकर कांग्रेस की जन नीतियों के साथ इस सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीब मजलूमों और महिला उत्पीड़न के साथ महंगाई एक प्रमुख मुद्दा है, इसकी चर्चा करें और जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जोड़ने का काम करें, वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय एवं डॉ मार्कंडेय सिंह ने संयुक्त रूप से इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता के साथ किसी भी गरीब को जाति देखकर ठोंको राजनीति चरम पर है। नौजवानों को पुलिस घर से उठा कर एनकाउंटर कर दे रही है, जिसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इन सभी मुद्दों की चर्चा बैठक में हुई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव ,मुसाफिर बिन्द, सुमन चौबे एवं चंद्रिका सिंह ,विद्याधर पांडे, राजीव सिंह, हामिद अली, मंसूर जैदी, राजेश गुप्ता, राम नगीना पांडे, हरिओम सिंह यादव, लाल मोहम्मद, उषा चतुर्वेदी, महबूब निशा, छोटेलाल गौतम ,नंदलाल ,डॉ गुड्डू, अखिलेश यादव, कृष्णा तिवारी, आशुतोष गुप्ता, मोहन राम, शशिभूषण राय, विनोद सिंह, मोहम्मद अयूब, मोहन चौहान, शबीहूल हसन, पुष्पा यादव ,रईस अहमद ,गुलबास यादव ,शशि भूषण राय ,प्रकाश नारायण पांडे ,विनोद कुमार सिंह, ईनरमल यादव ,अरविंद मौर्या, बिरेंद्र राय ,सीताराम राय, गयासुद्दीन अंसारी, अवधेश भारती, सुदामा यादव ,अबू आसिफ, संजय गुप्ता ,सदानंद गुप्ता ,ओमप्रकाश ,मोइनुद्दीन अमरनाथ पाल ,हैदर अली, आशुतोष सिन्हा ,पंकज कुमार, देवेंद्र सिंह ,सतीश यादव आदि लोगों उपस्थित रहे ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …