गुरुजनों का दर्जा परमात्मा से भी उपर

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर देर रात शिक्षक सम्मान समारोह महासभा के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के मिश्र बाजार स्थित आवास पर आयोजित हुआ। इस शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने और जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त महिला शिक्षिका शारदा श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव और शोभा श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर और अंगम् वस्त्रम् तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हमारे देश मे गुरु जनों के सम्मान की पुरातन परम्परा रही है। हमारे देश में गुरुजनों को परमात्मा से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक‌ मोमबत्ती की तरह स्वयं को गलाकर पूरी दुनिया को रौशन करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का अगुवा होता है और वह देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। वह हमारे भविष्य को आकार देने के साथ साथ श्रेष्ठ से श्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है।
महासभा के संरक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में उसकी कामयाबी के पीछे माता पिता के साथ साथ शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक अपने शिष्य को आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके दिखायें मार्ग पर चलने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पियूष श्रीवास्तव, अशोक कुमारश्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाशश्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर,सुनील दत्त श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, ,शैल श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,संजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।इस समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया। समारोह के अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

कार्य की लगातार समीक्षा करें

गाजीपुर । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा …