सम्मानित कर सौंपा पौधा

गाजीपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही एक पेड़ मां के नाम लगवाकर पौध संरक्षण करने का आह्वान किया। साथ ही बीएसएनएल के फोर जी नेटवर्क की खूबियां बताते हुए प्रचार प्रसार किया।
बीएसएनएल के जिला ऑपरेशनल एरिया हेड वीके सिंह, वरिष्ठ एसडीई आतिश श्रीवास्तव, एसडीई प्रशासन राजेश कुमार और जेटीओ नफीस अहमद ने अलग अलग विद्यालयों और शिक्षकों के घर जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया।शिक्षकों के हाथों पौधरोपण कराकर जीवन में पौधरोपण का महत्व बताया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में सेंट जॉन्स की शुभ्रा श्रीवास्तव, लुर्द्स कांवेंट स्कूल की सिस्टर अल्फोंसा, प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के डा. माधव कृष्ण, डा. शिखा तिवारी, कंपोजिट विद्यालय बिरनो की शिक्षिका अनिता शामिल रहीं।

वरिष्ठ एसडीई आतिश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो माह में करीब पैंतीस हजार उपभोक्ताओं को बीएसएनएल से जोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने फोर जी नेटवर्क की खूबियां गिनाते हुए इससे जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …