दूसरे दिन परीक्षा की सुचिता देखने पहुंचे डीआईजी

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डी आई जी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने शनिवार को सुभाष इण्टर कालेज फतेउल्लाहपुर, शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर, राजकीय पालिटेक्निक कालेज, इण्टर कालेज खालिसपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।
         डी आई जी  ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की सारी तैयारी उत्कृष्ठ स्तर पर की गयी है सभी विद्याालयों मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है, एवं कन्ट्रोल रूम भी बनाये गये हैं। जनपद स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है जहॉ से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश के समय बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन किया गया। एवं निर्देशित भी किया कि किसी भी परिक्षाथी बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन के बाद ही परीक्षा में बैठेगे।  
           जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गयी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया। उन्होने सेक्टर/स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देशित किया है कि अपने अपने कार्यो एवं दायित्वों को शत प्रतिशत निर्वहन करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कोई भी परीक्षार्थी शक के दायरे में आता है तो तत्काल उसकी तलाशी लेते हुए दोषी पाये जाने पर उचित कार्यवाही की जाय।  
      पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित करें।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …