जनपद में इस वर्ष लगेंगे 41लाख 80 हजार 152पौधे

गाजीपुर।जनपद में ‘एक पेड़ मॉ के नाम‘ पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ‘ वृक्षारोपण अभियान-2024 के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गोविन्दपुर मठिया अम्बेडकर पार्क विकास खण्ड मरदह में धूमधाम से आयोजित  हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि करागार मंत्री उत्तर प्रदेश दारा सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण में कुल 600 पौध रोपण किये गये। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान, सांसद राज्य सभा डॉ0 संगीता बलवन्त, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह, ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, जिला पंचायत सदस्य करण्डा द्वितीय शैलेश राम,  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईराज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने  क्रमशः रूद्राक्ष, हरिशंकरी, त्रिदेवी एवं अन्य लाभकारी पौधों का रोपण पूरे विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ परिसर में किया। कार्यक्रम में मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रूद्राक्ष के पौध भेट स्वरूप देकर स्वागत किया ।
मंत्री ने प्रधानमंत्री/ मुख्य मंत्री के आवाह्न पर ‘एक पेड़ मॉ के नाम‘ पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओ‘ वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। जनपद में कुल 41 लाख 80 हजार 152 पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के अंदर वृक्षारोपण अति आवश्यक है क्योंकि वनों एवं पेड़ पौधों से जड़ी बूटियां, औषधियां, फल, फूल प्राप्त होते हैं तथा इसका लाभ आमजन एवं पशु पक्षियों  को भी प्राप्त होता है।


  उन्होंने कहा कि आज 20 जुलाई 2024 को जनपद में कुल 41 लाख 80 हजार 152  पौधरोपण वन विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होने अनुरोध किया कि  प्रत्येक परिवार के लोग अपने आस-पास, पास पड़ोस में ‘एक पेड़ मॉ के नाम‘  अनिवार्य रूप से लगाये । एक वृक्ष लगाने से आपका सम्मान, आपका अभिमान तथा आपका विश्वास सबसे ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि इस से उपजे फलों का लाभ आपकी आने वाली पीढ़ियों को प्राप्त होगा।  उन्होंने लोगो से ज्यादातर औषधीय वृक्ष लगाने को कहा, जिसके उपयोग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं कई  प्रकार की बीमारियों से निरोग रहता है। उन्होने कहा कि पेड़ जहां होते हैं वहां की जलवायु भी ठीक रहती है तथा समय से वर्षा भी होती है। उन्होने कहा कि कक्षाओं में वृक्षारोपण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढाते हेतु पाठ पठाया जाये  ताकि बच्चों में वृक्षारोपण के प्रति जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि आज जो पौधे रोपित किये जा रहे हैं उसके गुण को  अपने घर, आस-पास-पड़ोस, ग्रामों में दूसरे व्यक्तियों/ परिवार के लोगों को बताते हुए उन्हें भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करें। उन्होने लोगो से  अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को लगाने की अपील करते हुए जब तक पौधे वृक्ष का रूप धारण नहीं कर लेते तब तक उनकी सेवा करते हुए उनकी रक्षा करने हेतु आमजन से आह्वान किया।
सांसद राज्य सभा डा0 संगीता बलवन्त ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं क्योंकि जीवन दायिनी ऑक्सीजन हमे वृक्षों से ही प्राप्त होती है, अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में वृक्षों का अनुपात कम है। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि उत्तर प्रदेश एक हरा-भरा प्रदेश बने, जिसे हम लोगो को मिल जुल कर  पूरा करना है। उन्होने उपस्थित लोगो का आवाह्न करते हुए कहा कि सब लोग अपनी मॉ के नाम पर एक-एक पौधरोपण अवश्य करें तभी जाकर हम अपने भारत माता/धरती माता का बचा पायेगें।  
विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा की वृक्ष पर्यावरण की दृष्टि से कितने  महत्वपूर्ण हैं यह आप सभी जानते हैं । पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए हमें वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। उन्होने उपस्थित सभी लोगो से आह्वान किया कि वृक्षारोपण अवश्य करें, क्योंकि वृक्ष ही जलवायु परिवर्तन का कारण हैं ।

     जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।  आज जनपद  में भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण  कार्यक्रम जनपद स्तर के अलावा समस्त तहसीलों, विकास खण्ड मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। आज जनपद में 41 लाख 80 हजार 152 पौधरोपण का लक्ष्य है ।जिसे एक जन आन्दोलन चलाकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका संज्ञान हमे होना चाहिए। उन्होंने पौधरोपण प्रतिशत को बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि आज के दिन इस संकल्प के साथ जाएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का प्रयास करें। आप जहां भी जिस रूप में रहें वृक्षारोपण अवश्य करें तथा उन वृक्षों को बचाने का भी प्रयास करें। 
    प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने कहा कि आज वृक्षारोपण अभियान-2024 के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण जन आंदोलन का कार्यक्रम चल रहा है । वृक्षारोपण की विशेषताओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि इसवृक्षारोपण में ग्राम वन, नगर वन, मियांवाकी वृक्षारोपण, औषधीय वन आदि की स्थापना किया जा रहा है। 
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ,अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर/कासिमाबाद, अन्य अधिकारी/कर्मचारी के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एन सी सी, भारत स्काउट गाइड, एन एस एस एवं आम जनमानस उपस्थित रहे एवं पौधरोपण किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …