अधिकारियों के दबाव में नहीं करेंगे भ्रष्टाचार

गाजीपुर। विकास भवन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बुधवार को हुई।जिसमें स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी हुई। जिसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, जिसके समाधान के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उपरोक्त अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपेगा।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि विगत कई महीनो से पूरे प्रदेश सहित जनपद स्तर पर भ्रष्टाचार निवारण की टीम सक्रिय है और ऐसे बहुत से कर्मचारी रिश्वत लेते हैं पकड़े भी जा रहे हैं, किंतु उस संबंधित विभाग के विभाग अध्यक्ष को मुकदमा से वंचित कर दिया जाता है जो बहुत ही विचारणीय है। क्योंकि बिना अधिकारी के सह के किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं किया जा सकता ।उन्होंने जनपद के समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि कोई भी कर्मचारी या किसी संगठन का पदाधिकारी रिश्वतखोरी से दूर रहे,क्योंकि किसी भी पदाधिकारी या संगठन से जुड़ा हुआ सदस्य का नाम रिश्वतखोरी में आता है,तो संगठन की छवि धूमिल होती है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी संगठन के पदाधिकारी या अन्य कर्मचारियों के साथ एंटी करप्शन की टीम द्वारा सुनियोजित ढंग से जबरदस्ती तरीकों से अगर करवाई किया जाता है, तो संगठन उस पदाधिकारी या आम कर्मचारियों के साथ हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।क्योंकि पिछले महीना में एंटी करप्शन द्वारा कानपुर के एक कर्मचारी के साथ जबरदस्ती रिश्वत की धनराशि दे करके गिरफ्तारी किया गया था जिसका उच्च अधिकारियों द्वारा जांच होने पर पीड़ित कर्मचारी निर्दोष साबित हुआ और एंटी करप्शन टीम के ऊपर शासन द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर के विस्तृत प्रकाश डाला और कहा अगस्त/सितंबर तक परिषद का चुनाव/अधिवेशन करना अत्यंत ही आवश्यक है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा जनपद के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई कराने का बात रखी और साथ ही विकास भवन में मौलिक सुविधा को बहाल करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से मिल कर दुरुस्त करने की बिंदु रखा गया। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व परिषद के मंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज में हो रहे दुर्व्यवस्थाओं को लेकर के अवगत काराया और मेडिकल कॉलेज के पटरियों पर ठेला व अतिक्रमण के वजह से कर्मचारियों/डॉक्टर व मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,जिसे हटवाया जाना अत्यंत जरूरी है ।
बैठक के अंत में समस्त बिंदुओं पर निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर के बिंदुवार समस्याओं का निस्तारण कराएगा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन अगस्त/सितंबर 2024 मे तिथि सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबंध सभी संगठनों के अध्यक्ष/ मंत्री प्रतिनिधि नामित करते हुए वोटर लिस्ट में नामांकन करवाने का कष्ट करें ।
बैठक में अरविंद कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह,आलोक कुमार राय,राकेश कुमार पांडे,अरुण श्रीवास्तव,दिनेश रमेश चंद्र अखिलेश कुमार सिंह सूर्यकांत पांडे घनश्याम सिंह पराग श्रीवास्तव,चंद्रशेखर यादव,ओंकार लाल,देवेन्द्र मौर्या,विनोद यादव,अजीत विजेता,बबुआ यादव,मांधाता सिंह,अमित कुमार,अभय सिंह,अजमत,,गोविंद,सच्चिदानंद जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार,आलोक श्रीवास्तव,आदि लोग का बैठक मे उपस्थित रहे।अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन ओंकार नाथ पांडे वह आलोक राय ने किया ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …