तीन माह में संतृप्त होंगे आकांक्षी ब्लाक

गाजीपुर।.विकास खण्ड बिरनो में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नीति आयोग के प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव एवं ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह ने संपूर्णता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 4 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत जनपद के आकांक्षी ब्लाक को छः संकेतकों पर संतृप्त किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उपस्थित लाभार्थियों, ग्रामवासियों, अधिकारियों एवं मीडिया के लोगों को संपूर्णता अभियान के लिए शपथ भी दिलाई गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश को वर्ष-2047 तक विकसित भारत बनाना है। इसी कड़ी में नीति आयोग की ओर से चयनित देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों के 500 आकांक्षी ब्लाकों में विकास के लक्ष्य को पूर्ण करना है। इसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास से जुड़े छः महत्वपूर्ण संकेतक (इन्डीकेटर) को जनपद के छः आकांक्षात्मक विकास खण्डों जिसमें रेवतीपुर, सादात ,देवकली व मरदह भी शामिल है को संतृप्त करने के लिए 04 जुलाई से 30 सितंबर, तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आकांक्षी ब्लाक बिरनो को छःसंकेतक के तहत प्रमुख रूप से संतृप्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का समय पर प्रसव, देखभाल मिले एवं गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार प्राप्त हो। इसी के साथ ही शून्य से 06 वर्ष के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति की मधुमेह, उच्च रक्तचाप की नियमित जांच हो। कृषकों  को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाए एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड (बिना किसी वित्तीय वर्ष की सीमा का कोष) का वितरण किया जाए एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। यह सभी कार्य तीन माह में पूरा किएं जाएंगे।
जिलाधिकारी  ने ब्लाक परिसर बिरनो  में स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, सहित विभिन्न विभागों में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ व अवलोकन भी किया। साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म अदायगी भी की।
उन्होने बताया कि आकांक्षी (अति पिछड़े) ब्लाकों में शामिल जनपद के बिरनो ब्लाक में 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, शुगर को निःशुल्क जांच और उपचार होगा। महिला और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा। इसके लिए गांव-गांव में स्वास्थ विभाग शिविर भी लगाएगा। विशेष शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम लोगों की जांच करेंगी और जरूरत के अनुसार मरीजों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र या जिला अस्पताल के लिए भेजेंगी। शिविर में ग्रामीणो को जागरूक किया जायेगा कि वे खान पान और जीवन शैली को संयमित रखें ताकि उन्हे किसी तरह की बीमारी न हो सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अलावा दूसरे विभाग भी कार्य कर रहे हैं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषितों को पोषित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए कुपोषितों को पोषाहार दिया जा रहा है तथा लोगो को स्वच्छता व अन्य विषयोें के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान डी0 सी एन आर एल एम गोपाल चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी खगेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बिरनो , सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, लाभार्थी व आमजनमानस उपस्थित थे।
इसी क्रम में आकांक्षात्मक विकास खण्ड बाराचॅवर में भी मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …